सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा दिल्ली में 28 जनवरी 2018 को एक विशेष इवेंट ''बातें, किताबें और मुलाक़ातें'' का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित 6 नई किताबों का विमोचन किया जायेगा, साथ ही सूरज पॉकेट बुक्स की बुक्स की आने वाली किताबों के कवर का लोकार्पण भी किया जायेगा। समारोह में पाठक लेखक और प्रकाशक से रूबरू हो सकेंगे। समारोह में सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित सभी पाठकों के लिए किताबें उपलब्ध होंगी।
सूरज पॉकेट बुक्स ने लगातार बेहतरीन किताबें उपलब्ध करवाकर कम वक़्त में ही प्रकाशन जगत में अपना एक खास मुक़ाम बनाया है। सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित किताबों को पाठकों ने काफी पसंद किया है। सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा सस्पेंस, थ्रिलर, जासूसी, प्रेम, हॉरर, हास्य, फैंटसी, नावेल, कहानी संग्रह धार्मिक, बाल साहित्य सभी प्रकार की किताबें प्रकाशित कर पाठकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।
सूरज पॉकेट बुक्स की कई किताबें बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हैं। देश के कई प्रतिष्ठित लेखक सूरज पॉकेट बुक्स के साथ जुड़े हैं। सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा नए प्रतिभाशाली लेखकों की किताबें प्रकाशित कर उनकी लेखन प्रतिभा को प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीद है सूरज पॉकेट बुक्स द्वारा भविष्य में भी बेहरीन किताबों का प्रकाशन कर साहित्य जगत में निरंतर योगदान दिया जाता रहेगा भविष्य में अपने नाम की तरह की साहित्य के आकाश में सूरज की तरह प्रकाशमान रहेगा।
No comments:
Post a Comment