कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology का पहला इशू दिल्ली में Indie Comix Fest में रिलीज़ किया गया है। कॉमिक्स थ्योरी में भारतीय भूत-प्रेत की कहानियां को कॉमिक्स के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology के फाउंडर शम्भू नाथ महतो जी हैं।
कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology प्रोजेक्ट में 50 से ज़्यादा क्रिएटिव काम कर रहे हैं। इसमें केवल देश के ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिएटिव भी शामिल हैं। कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology में देश के कई सीनियर क्रिएटिव भी जुड़े हैं और साथ ही नए टेलेंटेड आर्टिस्ट/राइटर को भी अपना टैलेंट परफॉर्म करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा जा रहा है।
कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology के फर्स्ट इशू में टोटल 5 कहानियां है। 2 कहानियां इंग्लिश और 3 कहानियां हिंदी में हैं। सभी कहानियों में अलग-अलग राइटर और आर्टिस्ट ने काम किया है। कॉमिक्स का कवर सीनियर आर्टिस्ट हुसैन ज़ामिन जी ने बनाया है।
कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology का फर्स्ट इशू 2 साइज में उपलब्ध है। नार्मल साइज और स्पेशल A3 साइज कलेक्टर एडिशन। कॉमिक्स थ्योरी Ghosts of India - Horror Comics Anthology का फर्स्ट इशू आर्डर करने के लिए thecomicstheory@gmail.com पर मेल करके अपनी कॉपी बुक कर सकते हैं।
©Nazariya Now
No comments:
Post a Comment